
रीवा. परमिट शर्तों का उल्लंघन कर चल रही दो बसों को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा है। वहीं बस मालिक को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
न्यू बस स्टैंड से बस ऑपरेटर राजीव शुक्ला की बस (यूपी 70 सीटी 3865) का समय शाम साढ़े पांच बजे का था लेकिन वह दोपहर 3.15 बजे बस में सवारी भर रहा था। वहीं उसके भाई संजीव शुक्ला की बस (एमपी 17 पी 1124) को शाम 6 बजे का परमिट दिया गया था लेकिन वह दोपहर साढ़े तीन बजे बस खड़ी कर सवारी भर रहा था जिससे बस स्टैंड के अंदर विवाद की स्थिति बन रही थी। सूचना मिलते ही समान थाने की पुलिस पहुंच गई
•जिसने दोनों बसों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बसों को थाने में खड़ा करवाकर उनके खिलाफ परमिट शर्तों का उल्लंघन की कार्रवाई है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। बस मालिक संजीव शुक्ला के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज था जिस पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों बस मालिक सगे भाई हैं और उन पर कई मामले दर्ज हैं।
जिस पर सप्ताह में एक दिन पूर्व उनको आयु थाने में आकर हाजिरी देने का आदेश दिया गया था लेकिन आरोपी संजीव शुक्ला के खिलाफ पुनः मारपीट का मामला दर्ज हुआ है जिस पर उसके खिलाफ पुनः जिलाबदर की कार्रवाई पेश की जाएगी।