रीवा में 2 पक्षो में चले लाठी डंडे: रीवा में क्रिकेट खेलने के पुराने विवाद को लेकर दो समुदाय हुए आमने-सामने, दो बेटे सहित मां घायल

0
11

रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत रघुनाथगंज गांव में क्रिकेट खेलने के पुराने विवाद को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। सूत्रों की मानें तो इस विवाद में नामदेव परिवार की ओर से दो बेटे और मां घायल हुई है। विवाद बढ़ता हुआ देख आसपास के लोगों ने डायल 100 सूचना को सूचना दी।

जानकारी के बाद पहुंची डायल 100 के स्टाफ द्वारा तीनों को मऊगंज सिविल अस्पताल में ले जाकर दाखिल कराया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों की चोंट को नार्मल बताया है। फिलहाल लौर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर विवाद के कारणों को खोज रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले नामदेव परिवार के बच्चों के साथ ईशा मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लौर थाने में दर्ज कराई गई थी। विवेचना करने आई पुलिस के सामने आरोपियों ने समझौता करने की बात कही। पुलिस के जाते ही आरोपी पक्ष शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

जब पीड़ित परिवार नहीं माना तो शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे ईशा मोहम्मद सहित 10 लोग पहुंचे। जो नामदेव परिवार की दो मोबाइल दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची आशा नामदेव, श्यामू नामदेव और प्रकाश नामदेव को लाठी व डंडों से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया।​​ डायल 100 पुलिस के जवान खुद उपचार कराने मऊगंज अस्पताल लेकर गए थे।

दोनों पक्षों से 6 घायल

लौर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज गौतम ने बताया कि बच्चों का क्रिकेट को लेकर पुराना विवाद है। नामदेव परिवार और मुस्लिम परिवार की बीच हुई मारपीट में 6 घायल हो गए है। एक पक्ष इलाज कराने मऊगंज अस्पताल पहुंचा था। जबकि दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे। ऐसे में दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लेकर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, प्रकरण कायम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here