
रविवार को बचवई गांव मे बने डैम मे दो दोस्त नहाने समय डुब गए, 6 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी दोनों युवकों के शव नही मिले है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र बचवई गांव में दो युवक गौरव सिंह और प्रसांत सिंह नदी में नहाने गए थे, दोपहर के समय नदी में 8, 10 लोग और नहा रहे थे, उसी दौरान पैर फिसलने से गौरव पानी मे गिर गया गौरव को बचाने प्रशांत पानी मे कूदा जिसके बाद दोनों युवका का पता नही चला। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
नदी में नहाने के दौरान दोनों युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही सीएसपी विजय प्रताप सिंह टीआई सिविल लाइन पुलिस बल और होमगार्ड के एसडीइआरएफ के गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया पुलिस ने बताया कि नदी में बहाव तेज होने के कारण शव तलाशने में भारी दिक्कत हो रही है देर शाम होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया, आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया है और दोनों शवों की तलाश की जा रही है।