
रीवा जिले के दो अलग-अलग हादसों में फांसी लगाकर दो लोगों ने जान दे दी है। पुलिस के मुताबिक पहला मामला गुढ़ थाना अंतर्गत अमिरती गांव का है। जहां युवा ने मौत को गले लगा लिया। जबकि दूसरा मामला गोविंदगढ़ थाने के गहिरा बस्ती का बताया जा रहा है। यहां वृद्ध ने पेड़ में फंदा बनाकर झूल गया था।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को फंदे से उताकर एसजीएमएच पीएम के लिए भेजा था। पीएम उपरांत डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई थी। इधर संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गुढ़: पेड़ में फंदा बनाकर की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह अमिरती गांव स्थित आम के पेड़ में लटक कर नवीन खान (20) ने अपनी जान दे दी थी। नवीन की पेड़ से लटकती लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है। इसका पता नहीं चला है।
गोविंदगढ़: घर से दूर जाकर लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत गहिरा बस्ती निवासी विदेशी लाल साकेत (65) ने पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है। लटकती लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारकर उसे गोविंदगढ़ अस्पताल भेजवाया गया था। पुलिस अभी घटना के कारणों को अज्ञात मानकर चल रही है।