
रीवा शहर में 4 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला सर्किट हाउस बनाने की तैयारी शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो राज निवास परिसर में सर्वसुविधायुक्त 6 सुईट के साथ मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके बनने के बाद मंत्री व मिनिस्टर सहित बड़े प्रशासनिक अधिकारी रेस्ट करने के बाद बैठक ले सकेंगे।
Google का आविष्कार कब हुआ, Google की जानकारी कुछ इस प्रकार से है
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने राज्य सरकार को राजनिवास परिसर में हाईटेक नवीन सर्किट हाउस बनाने का प्रपोल भेजा था। जिसको सरकार ने सहमति दे दी है। यहां पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत 4 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक सर्वसुधायुक्त दो मंजिला सर्किट हाउस विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा।
50+Good Night Images Every day starts and ends with a wonderful night, download now
मिली जानकारी के अनुसार राज निवास परिसर में बनाए जाने वाले विश्राम गृह में 6 सुईट बनाए जाएंगे। विश्राम गृह में एक मीटिंग हॉल के साथ सर्वेंट क्वार्टर के निर्माण का भी प्रस्ताव है। अधिकारियों का दावा है कि दो मंजिला विश्राम गृह का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।