पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर रिलीज, क्या फिर एक हो पाएंगे मानव-अर्चना?
दर्शकों के चहेते शो पवित्र रिश्ता का रीमेक वेब शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता सुपर डुपर हिट गया था
शो 28 जनवरी को रिलीज होगा, जिसमें अर्चना का रोल अंकिता ही निभाने वाली है
इस बार मानव का रोल शाहीर शेख निभाएंगे, क्या मानव के रूप में दर्शक शाहीर शेख को एकसेप्ट करेंगे
पवित्र रिश्ता 2 में इस बार एक होंगे अर्चना और मानव
पिछली बार सीरियल के अंत में अर्चना और मानव एक नहीं हो पाए थे
ट्रेलर में दिखाया गया कि अर्चना और मानव दोनों कुछ करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेते हैं
अर्चना बनेंगी मानव की बॉस साथ ही अर्चना के ऑफिस में मानव की भी जॉब लगती है
ऐसी एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए Click करे