जेठालाल से 4 साल छोटे हैं बापूजी Real Life में ऐसे दिखते हैं चंपक चाचा
सब टीवी के पॉपलुर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी
कम ही लोगों को पता होगा कि जेठालाल के पिता चंपकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में दिलीप जोशी से उम्र में 6 साल छोटे हैं।
शो से हर एक किरदार लोगों के बीच फेमस है
दर्शक जेठा, सोडी, अंजलि, हाथी भाई, दया के स्टाइल और कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं
एक और खास कैरेक्टर है- चंपक चाचा दर्शकों के लिए चंपक चाचा फुल एंटरटेनमेंट का डोज हैं, चंपक के किरदार से हमेशा फैंस इंप्रेस रहते हैं
लोग समझते हैं कि चंपक का किरदार कोई अधेड़ उम्र का शख्स ही निभाता होगा
चंपक चाचा जो झुक कर चलते दिखते हैं और हमेशा चिढ़े चिढ़े से रहते हैं वह अपनी रियल लाइफ में बेहद हेंडसम दिखते हैं
जेठालाल के बापूजी असल में जेठा से भी छोटे हैं
इस शो में चंपक का किरदार निभाते हैं अमित भट्ट जो कि 48 साल के हैं
जेठा यानी दिलीप जोशी इनसे उम्र में बड़े हैं दिलीप जोशी की उम्र 52 साल है।
इस तरह की Entertainment की खबरों के लिए Click करे