पेशाब से बनाई जा रही बीयर, पीने वालों की लग रही लाइन
गर्मी में चिल्ड बीयर पीने का अपना एक अलग ही मजा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मनुष्य के पेशाब को मिलाकर भी बीयर बनाया जा रहा है
डिस्कवरी चैनल पर 'मैन वर्सेस वाइल्ड' शो में आपने बियर ग्रिल्स को अपना पेशाब पीते देखा होगा
लेकिन अगर कहा जाए कि अब मनुष्य के पेशाब से कुछ ऐसा बनाया जा रहा है जिसे बहुत से लोग चाव से पी रहे हैं तो आप क्या कहेंगे ?
बीयर पूरी दुनिया में पसंदीदा पेय पदार्थ है. लेकिन अब पेशाब से बीयर बनाया जा रहा है और लोग बड़े चाव से पी भी रहे हैं
यहां बनाया जा रहा पेशाब से बीयर
सिंगापुर की सरकार ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है
गंदे पानी को रिसाइकल तो किया ही जा सके साथ ही उस रिसाइकल हुए गंदे पानी के साथ मनुष्य के पेशाब को मिलाकर बीयर तैयार किया जा सके.
इस काम को सिंगापुर की नेशनल वॉटर एजेंसी और एक बीयर बनाने वाली कंपनी साथ में मिलकर कर रही है. इस बीयर को 'न्यूब्रू' नाम दिया गया है
बीयर में बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया जाता है और सिंगापुर की सरकार भविष्य में होने वाले वाटर क्राइसिस से बचने के लिए इस तरीके को अपना रही है
इस तरह की Entertainment न्यूज़ के लिए Click करे