TMKOC में होने वाली है दयाबेन की वापसी? खुद जेठालाल ने बताया पूरा सच
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फैंस दयाबेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
दिलीप जोशी उर्फ
जेठालाल ने दयाबेन के लौटने को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है
हाल के एपिसोड को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है शो में जल्द दयाबेन की वापस हो
TMKOC के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल, रोशन से कहता है कि वह खुशकिस्मत है कि उसकी पत्नी 2-4 दिनों में वापस आ जाएगी
उस बातचीत के दौरान बोला गया जिसमें जेठालाल कहते हैं कि दया जब से अहमदाबाद गई है, तब से वह घर नहीं लौटी है
फैंस को है दयाबेन का बेसब्री से इंतजार
फैंस काफी एक्साइटेड है कि इन्हें नई दया भाभी मिल गई हैं, या फिर दिशा वकानी ही शो में वापसी करने का फैसला लिया है
पिछले 5 सालों से जेठालाल को अकेले देख रहे हैं और मिस कर रहे हैं वो आवाज 'टप्पू के पापा'
जेठालाल ने बताया की हो रही है फिर से दयाबेन की वापसी
इस तरह की Entertainment की खबरों के लिए Click करें