OMG टीवी पर फिर साथ Comedy करते नजर आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कपिल ने कहा वह कनाडा में है जैसे ही वह वापस आएगा, हम दुबारा एक नया शो शुरू करने की संभावनाओं पर बात करेंगे
फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद सालों से टीवी पर साथ नजर आ रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अलग हो गए
कपिल शर्मा कोशिश कर रहे हैं कि वह फिर से सुनील ग्रोवर को अपने साथ अपने शो पर ला सकें
दोनों के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है, खबर है कि टीवी के यह दो दिग्गज कॉमेडियन फिर से साथ आने वाले हैं
कपिल शर्मा ने बताया है कि वह फिर से सुनील ग्रोवर के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं
खबरें थी कि कपिल ने सुनील पर गुस्से में जूता फेंक कर मारा था और इस झगड़े के बाद कपिल से दूरी बना ली थी.
साल 2014 में भी सुनील ग्रोवर कपिल का शो छोड़कर चले गए थे और उन्होंनें अपना शो 'मैड इन इंडिया' शुरू किया था
सुनील का यह शो ज्यादा नहीं चल सका और आखिरकार सुनील फिर से कपिल के शो में वापिस आ गए थे
इस तरह की Entertainment की खबरों के लिए Click करें