LIC IPO निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन 10 बातों की जानकारी जरूर ले

IPO को लेकर जीवन बीमा के पॉलिसी होल्डर भी उत्साहित हैं क्योंकि उनके लिए अलग से छूट की घोषणा की गई हैं।

IPO को लेकर जीवन बीमा के पॉलिसी होल्डर भी उत्साहित हैं रिटेल निवेशकों को भी डिस्काउंट दिया गया है।

LIC पॉलिसी होल्डर को प्रति शेयर 60 रुपये छूट मिलेगी

LIC ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 85-90 रुपये का प्रीमियम चल रहा है

LIC का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में 17 मई को लिस्ट होगा

LIC का IPO 4 मई को खुल रहा है। आप 4 मई से लेकर 9 मई के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। 

अगर आप एक लॉट IPO के लिए पैसा लगाते हैं तो आपको 14,235 रुपये देना होगा। 

सरकार इस इश्यू से करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

LIC  पॉलिसी होल्डर को प्रति शेयर 60 रुपये छूट देने का ऐलान किया है। 

LIC का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों में 17 मई को लिस्ट होगा।