Hrithik Roshan से ज्यादा स्मार्ट है उनका ये बेटा, सुजैन ने कही ये बात 

Hrithik Roshan की Ex वाइफ सुजैन खान की एक पोस्ट पर एक यूजर ने बेटे को लेकर ऐसी बात कह दी कि सुजैन जवाब दिए बिना नहीं रह सकीं

Hrithik Roshan को बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है

 इतने सालों से उनका लुक बेजोड़ रहा है, लेकिन अब Hrithik Roshan को आखिरकार उनके लुक्स को लेकर टक्कर मिल गई है

Hrithik Roshan को टक्कर देना वाला कोई और नहीं बल्कि उनका बेटा Hrehaan Roshan है

हाल ही में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान Sussanne Khan ने एक तस्वीर शेयर करके फैंस में एक नई चर्चा छेड़ दी है 

Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने बच्चों ऋहान और ऋधान के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है

 सुजैन ने तस्वीर को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया जिसमें लिखा है, 'जो कुछ भी है... यहां मेरी नसों में एड्रेनालाईन है

जैसे ही सुजैन खान ने तस्वीर पोस्ट की, इसके बाद बच्चों पर कमेंट्स की एक लंबी कतार शुरू हुई