TMKOC खत्म हुआ इंतजार, शो में इस दिन होगी दयाबेन की धमाकेदार एंट्री
सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है
शो ने कई नए कलाकारों को एक खास पहचान हासिल करवाई, शो में कई नए सितारे जुड़े तो कई पुराने कलाकारों ने इसे अलविदा भी कह दिया
यह शो दयाबेन के किरदार के बिना हमेशा ही अधूरा लगता है.
शैलेश लोढ़ा ने भी हाल ही में शो छोड़ दिया है, जिसके बाद से ही फैंस काफी हैरान हैं
मेकर्स कोशिश में हैं कि दर्शकों की रुचि शो के प्रति बनी रहे. ऐसे में वह कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट ला रहे हैं
ऐसे में दयाबेन के फैंस के लिए अब एक बड़ी खबर सामने आई है. कुछ दिनों पहले शो के निर्माता असित मोदी ने हिंट दिया था कि दयाबेन की वापसी होने वाली है
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दयाबेन के रूप में दिशा वकानी होंगी या कोई अन्य एक्ट्रेस दिखेंगी
बहरहाल इन सबके बीच 'तारक मेहता' के नए प्रोमो में दयाबेन के आने की झलक दिखाई गई है
इसी बीच दयाबेन का ऑनस्क्रीन भाई सुंदरलाल अपने जीजा जी जेठालाल को खुशखबरी देता है कि बहना आ रही है
इस तरह की Entertainment के लिए Click करें