जेठालाल ने दिलाया था बबिता जी को TMKOC शो में काम, जाने क्या है सच
2008 में शुरू हुआ लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एकमात्र सफल शो रहा है
शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, वहीं शो के सभी कलाकार भी बेहद अनोखे रहे हैं
सालों पहले शो में नजर आए कुछ बाल कलाकार अब काफी बड़े भी हो गए हैं
शो में नजर आए जेठालाल और बबीता जी के बीच के कुछ सीक्रेट रोमांस के बारे में सब जानते हैं
इस शो में मुनमुन को दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने ही बबीता का रोल दिलाया था
मुनमुन यानी बबीता जी ने भी अपने किरदार से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है
दिलीप जोशी यानी जेठालाल मूनमून को शो में बबीता जी कहके बुलाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में मुनमुन दिलीप जोशी को ‘सर’ कहती हैं
दिलीप सीनियर एक्टर रह चुके हैं तो वहीं मूनमून उनकी काफी इज्जत करती आई हैं
इस तरह की Entertainment की खबरों के लिए Click करे