TMKOC में अब जेठालाल को नहीं देख पाएंगे दर्शक, जेठा छोड़ रहे हैं शो?
ये 13 साल पुराना शो आज भी टीआरपी लिस्ट में रहता है
सिर्फ शो ही नहीं, बल्कि इसमें काम करने वाले ऐक्टर्स पर भी लोगों ने खूब प्यार बरसाया है
चाहे 'जेठालाल' हो या फिर 'टप्पू', फैंस इन कैरेक्टर्स से बहुत ज्यादा कनेक्टेड हैं
यही वजह है कि जब 'दयाबेन' यानि दिशा वकानी शो से गईं तो सभी को गहरा झटका लगा
पिछले कुछ समय में शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, इस सीरियल से पॉप्युलर हुए स्टार्स का शो छोड़ना जारी है
दिलीप जोशी से सवाल पूछा गया तो उन्हें कहा से इंजॉय कर रहा हूं, तब तक इसे करूंगा, जिस दिन मुझे महसूस होगा कि मैं उस दिन मैं आगे बढ़ जाऊंगा
दिलीप जोशी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें कुछ अन्य शो के लिए नए ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन वो इस शो के लिए समर्पित हैं
मुझे अन्य शो के ऑफर्स मिलते हैं, अगर ये शो अच्छा चल रहा है तो किसी और चीज के लिए अनावश्यक रूप से इसे क्यों छोड़ दें
इस तरह की Entertainment की खबरों के लिए Click करें