कौन है ये कच्चा बादाम गाना वाला शख्स? इस गाने ने लोगों की नींद उड़ा दी
कच्चा बादाम गाने को कोई सिंगर नहीं बल्कि एक मूंगफली विक्रेता ने गाया है।
कच्चा बादाम गाने को भुबन बादायकर ने गाया है
भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले स्थित कुरालजुगरी गांव के रहने वाले हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' गाना छाया हुआ है, इस गाने ने लोगों की 'नींद' उड़ा रखी है
भुबन गांव-गांव घूम-घूमकर मूंगफली बेचते हैं।
कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है
सेलेब्स से लेकर आम जनता तक इस गाने पर थिरक रहे हैं
इस गाने पर अब तक तीन लाख से ज्यादा रिल्स बन चुके हैं
ऐसी एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए करेClick