दुबई में किसे चीट कर रहे थे कपिल शर्मा? बीवी ने खोल दी पोल!
कपिल शर्मा कितने मजाकिया हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन कई बार ये अंदाज उन्हें भारी पड़ जाता है
ऐसा ही कुछ उनके साथ हुआ है दुबई में जहां एक लड़की को कपिल लगा रहे थे चूना कि खुल गई उनकी पोल
कपिल शर्मा का आशिक मिजाज होना उन्हीं पर भारी पड़ गया है
कपिल को झूठ बोलना पड़ा भारी
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो दुबई में हैं और एक लड़की को लिफ्ट देते नजर आ रहे है
उनके पास खुद की कार भी नहीं है और दूसरे की कार को वो अपना बता रहे हैं
वहीं वो कार में बैठते ही हैं कि भूरी वहां आ जाती है और खोल देती है शर्मा जी की पोल
बता देती हैं कि शर्मा जी कुंवारे नहीं बल्कि शादीशुदा हैं और ये कार भी उनकी नही हैं
इस तरह की Entertainment न्यूज़ के लिए Click करे