सिर्फ 6 सेकेंड में हैक हो सकता है आपका क्रेडिट कार्ड जानिए कैसे बचे
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अक्सर लेनदेन के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सिर्फ और सिर्फ 6 सेकेंड में आपके कार्ड की पूरी जानकारी लीक हो सकती है।
ग्लोबल वीपीएन सर्विस प्रदाता कंपनी NordVPN जिसे दुनियाभर के करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने एक रिसर्च की है।
कंपनी 140 देशों के करीब 40 लाख पेमेंट कार्ड का अध्ययन कर इस नतीजे पर पहुंची है कि एक सामान्य कार्ड 6 सेकेंड में है किया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक अटैक इतना तेज होता है कि कस्टमर को सोचने समझने का मौका ही नहीं मिलता और चंद सेकेंड में उसका अकाउंट खाली हो जाता है
NordVPN के चीफ टेकनोलॉजी ऑफिसर मारिजूस ब्राइडिस के मुताबिक सिर्फ एक तरीके से बड़ी संख्या में पेमेंट कार्ड डार्क वेब पर आ सकते हैं
इस तरीके में हैकर्स आपके कार्ड का नंबर और सीवीवी का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं।
ब्राइडिस के मुताबिक कार्ड के पहले 6 से 8 नंबर कार्ड जारी करने वाले का आईडी नंबर होता है
हैकर्स को आपके कार्ड के सिर्फ 7 से 9 नंबर का अनुमान लगाना है। कंप्यूटर के जरिए अनुमान लगाया जाए तो ऐसा करने में सिर्फ 6 सेकेंड लगेंगे
इस तरह की Entertainment न्यूज़ के लिए Click करे