दाल में नींद की गोलियां मिलाकर पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति के शव के टुकड़े जंगल में फेंके, कुछ को घर में दफना दिया

0
22

इंदौर: शहर में एक महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को काटा गया, कुछ हिस्सों को जंगल में फेंक दिया गया और कुछ हिस्सों को ड्रम में भरकर घर में दबा दिया गया। यह सनसनीखेज घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पत्नी और बेटे से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति बच्चों और उसके साथ रोज मारपीट करता था। इसलिए उसने उसे मार डाला। अवैध संबंध के चलते हुई हत्या के मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।

दाढ़ी-मूंछ में दिख रहा ये शख्स आज है टीवी का बेस्ट कॉमेडियन

टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक गणेशधाम कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सुनीता जादौन पति कृष्णेंद्र उर्फ ​​बबलू जादौन के लापता होने की प्राथमिकी 14 फरवरी को दर्ज की गई थी. बताया कि पति 7 फरवरी से लापता है. कुछ दिनों की जांच के बाद पुलिस को खबर मिली कि सुनीता भागने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने सुनीता और उसके बेटे प्रशांत (19) से पूछताछ की। गुरुवार की देर रात सुनीता ने बताया कि पति की हत्या कर शव को घर के बाड़े में दबा दिया गया. शुक्रवार की सुबह पुलिस सुनीता को लेकर नरवाल कांकड़ स्थित उसके पुराने घर पहुंची।

Valimai के सुबह 4 बजे के शो भी जा रहे है हाउसफुल

इस तरह दिया घटना को अंजाम

सुनीता ने बताया, 5 फरवरी को पति की नब्ज में नींद की गोलियां मिला दी गईं. तब उसके दोनों बेटे बाहर थे। फिर दोस्तों ने रिजवान और भय्यू को फोन किया। दोनों ने नींद में ही बबलू को धारदार हथियार से मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here